मनोहरपुर.
गोइलकेरा में नहीं चले वाहन, दुकानों में लटके ताले
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा आहूत बंद का गोइलकेरा में व्यापक असर देखा गया. यहां सुबह से ही बाजार की तमाम दुकानें बंद रहीं. मेन रोड, बाजार रोड, स्टेशन रोड और इंदिरा चौक की पास दुकानों में ताले लटके रहे. नक्सलियों के बंद के कारण बस और छोटे यात्री वाहनों का परिचालन बंद रहे. वहीं व्यावसायिक वाहनों के पहिए भी थमे रहे. सड़कों पर दिनभर वीरानी छायी रही. पेट्रोल पंप भी बंद रहे. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आनंदपुर के बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
प्रखंड में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा आहूत बंद असरदार रहा. सुबह से ही सभी दुकान बंद रहीं. छोटी, बड़ी सभी यात्री गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. बंदी का असर सरकारी निर्माण कार्य पर भी देखा गया. आनंदपुर से कोलेबीरा सड़क निर्माण कार्य, आनंदपुर से रोबकेरा होते हुए शालीबा तक सड़क निर्माण कार्य भी बंद रहे. दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर एक्का, दुक्का मालवाहक वाहनों का परिचालन हुआ. बंद को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन