Chaibasa News : समस्याओं के मकड़जाल में फंसे नीमडीह डाकबंगला के 200 परिवार

चक्रधरपुर के वार्ड 22 का हाल बेहाल. एक चापाकल पर निर्भर हैं लोग

By ATUL PATHAK | July 16, 2025 11:12 PM
feature

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर वार्ड संख्या-22 नीमडीड डाकबंगला के लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं. वार्ड के 200 परिवारों के लिए न तो पानी की व्यवस्था है, ओर न ही चलने के लिए सड़क. बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली की भी व्यवस्था नहीं है. 100 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर से 200 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है. ऐसे में ओवरलोड के कारण आये दिन ट्रांसफाॅर्मर खराब होता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, तार आजादी के समय से लगा है. बिजली का नंगा तार पेड़ व वार्डवासियों के घरों के ऊपर से प्रवाहित है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. नीमडीह डाकबंगला में पीने के पानी की घोर समस्या है. यहां के लोग एक चापाकल पर निर्भर हैं. बिजली नहीं रहने पर लोगों को पानी के लिए लंबी लाइन लगनी पड़ती है. नहाने, कपड़े धोने, पीने और अन्य घरेलू काम में परेशानी होती है. वार्ड में आबादी के अनुसार, चापाकल नहीं है.

वार्ड में जर्जर व लटकते तार बनी गंभीर समस्या

चार फीट की सड़क से आवागमन नाली नहीं, जल जमाव की समस्या बरकरार

वार्ड में पुराने बिजली तारों को बदले विभाग : पवन माझी

वार्ड में नाली का निर्माण व सफाई का कार्य हो : शोभा

अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगे, नंगे तार को बदले विभाग : अंसार

चापाकल व जलमीनार लगाए वार्ड परिषद : दीपक कुश

पानी को लेकर आये दिन होती है परेशानी : कुंती दास

संकीर्ण सड़क से लोग परेशान : साहिल बारला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version