चक्रधरपुर. चक्रधरपुर वार्ड संख्या-22 नीमडीड डाकबंगला के लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं. वार्ड के 200 परिवारों के लिए न तो पानी की व्यवस्था है, ओर न ही चलने के लिए सड़क. बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली की भी व्यवस्था नहीं है. 100 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर से 200 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है. ऐसे में ओवरलोड के कारण आये दिन ट्रांसफाॅर्मर खराब होता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, तार आजादी के समय से लगा है. बिजली का नंगा तार पेड़ व वार्डवासियों के घरों के ऊपर से प्रवाहित है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. नीमडीह डाकबंगला में पीने के पानी की घोर समस्या है. यहां के लोग एक चापाकल पर निर्भर हैं. बिजली नहीं रहने पर लोगों को पानी के लिए लंबी लाइन लगनी पड़ती है. नहाने, कपड़े धोने, पीने और अन्य घरेलू काम में परेशानी होती है. वार्ड में आबादी के अनुसार, चापाकल नहीं है.
वार्ड में जर्जर व लटकते तार बनी गंभीर समस्या
संबंधित खबर
और खबरें