Chaibasa News : कोरोना के नये वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सतर्कता बरतें : सीएस
जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हर स्थिति से निपटने को तैयार
By ATUL PATHAK | May 26, 2025 11:30 PM
चाईबासा. कोविड-19 के नये वेरिएंट को लेकर देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने बताया कि जानकारी मिली है कि रांची में कोरोना का एक मरीज मिला है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाये रखे हुए है. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. पूर्व की तरह स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन, बेड, मेडिसिन, एंंबुलेंस वेंटिलेटर आदि की सुविधा रखने का निर्देश दिया है.
कोरोना उतना खतरनाक नहीं
सीएस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह कोरोना उतना खतरनाक नहीं हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. भीड़-भाड़ वाले इलाके, अस्पताल में मास्क पहनना जरूरी है. यह न केवल कोविड से बल्कि अन्य बैक्टीरिया और वायरल संक्रमणों से बचाव करता है. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
ऑक्सीजन प्लांट फिर शुरू करेंगे :
बच्चा वार्ड के हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा : अस्पताल के बच्चा वार्ड में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. वहीं, आइसीयू की व्यवस्था है. कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की गयी है.
देश में कोरोना के केस बढ़े, जिला प्रशासन ने तैयारियों को दी रफ्तार
ेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सरायकेला सदर अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव कर दिया गया है. बेड की संख्या भी बढ़ा दी गयी है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .