Chaibasa News : अर्जुनपुर में नहर का निर्माण नहीं, चुनाव बहिष्कार की तैयारी

सोनुआ. शाखा नहर अधूरी रहने से खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:21 PM
feature

प्रतिनिधि, सोनुआ

तीन रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने से अधूरी है शाखा नहर

क्षेत्र के सात गांवों के ग्रामीणों के खेतों तक सिंचाई के लिये पानी नहीं पहुंच रहा है, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक विभाग इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है.इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने इस समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का चेतावनी दिया है. ग्रामीणों के बुलाने पर यहाँ पहुँचे झारखण्ड पार्टी के नेता महेंद्र जामुदा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि लंबे समय नहर अधूरा है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुँच रहा है. जिससे क्षेत्र के लोग पलायन को मजबूर हैं.इस मौके पर मुण्डा रमाकान्त कटिहार, नेल्सन संजय होनहगा, जॉन गिलुवा, जितेन्द्र गिलुवा, समीर गिलुवा, समुऐल गिलुवा, विवेक गिलुवा, विजय पुर्ती, धनश्याम हेम्रबोम, देवेन्द्र नायक, देनेश्वर नायक, कार्तिक महतो, पुजेन्द्र पान, मुकेश महतो, गरदी माझी, किशन माझी, सादाम माझी, भीमसेन गोप, छोटे लाल महतो, सुरेश हाईबुरु, ईश्वर हाईबुरु, लालु महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version