एजेंसी कर्मी बिनोद यादव ने कहा- मशीन में खराबी आने से दो-तीन से दिनों से काम बंद है
ऐसे होता है कचरे का उठाव
शहर में कचरे का उठाव का काम पाइनियर एजेंसी करती है. यह एजेंसी मोहल्लों के घरों से सूखा और गीला कचरे का उठाव करती है. इसके एवज में प्रति घर से हर माह 30 रुपये का भुगतान किया जाता है. प्रारंभ में एजेंसी के कर्मियों की ओर से नियमित कचरा उठाव किया जाता था, लेकिन पिछले कई माह से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा था. हाल ही में कचरे का उठाव शुरू तो किया गया है, लेकिन रोजाना उठाव नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग घरों का कचरा सड़क किनारे ही फेंक देते हैं. यही वजह है कि सड़क के किनारे आये दिन कचरे का अंबार लगा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन