Chaibasa News : एक वर्ष में नहीं बना एक भी अबुआ आवास, चार पंचायतों के सचिव को शो- कॉज
जगन्नाथपुर. डीसी ने डीडीसी संग विकास योजनाओं का निरीक्षण कर बैठक की
By AKASH | May 10, 2025 11:41 PM
जगन्नाथपुर.
पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा के साथ जगन्नाथपुर प्रखंड में संचालित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी व 16 पंचायतों के कर्मियों की उपस्थिति में मनरेगा और आवास योजना की जानकारी ली. मनरेगा में पर्याप्त संख्या में योजना नहीं लेने और पोटो हो खेल मैदान में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण कासिरा पंचायत के रोजगार सेवक बरय पुरती को शो-कॉज किया. सभी पंचायतों में शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के लिए तीन दिनों में स्थल चयन कर योजना शुरू करने का निर्देश दिया.
एक सप्ताह में कार्यों में प्रगति लायें
अबुआ आवास योजना से 2023-24 में एक भी आवास पूर्ण नहीं होने के कारण करंजिया पंचायत के पंचायत सचिव सुभाष चंद्र गोप, मोंगरा पंचायत के पंचायत सचिव राजेश कुमार व तोड़ांगहातु के पंचायत सचिव प्रियंका सोय को शो-कॉज किया. सभी पंचायत सचिवों को एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया.
आम बागबानी का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने बड़ानंदा पंचायत के ग्राम बड़ानंदा में लाभुक कुंती बोबंगा की एक एकड़ भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना व लाभुक मानसिंह लागुरी की जमीन पर आम बागवानी का स्थल निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .