जगन्नाथपुर. गोप-गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति का प्रतिनिधिमंडल रविवार को विधायक सोनाराम सिंकू को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चाईबासा, लातेहार, सिमडेगा, खूंटी, दुमका, लोहरदगा व गुमला में जिला स्तरीय भर्तियों से ओबीसी आरक्षण को हटाने के खिलाफ सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल ने यह स्पष्ट किया कि सरकार की एक सुनियोजित साजिश है. इसके तहत झारखंड के मूलनिवासी पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों से वंचित रखा जा रहा है. विधायक ने समिति की मांगों को गंभीरता से सुना व आश्वासन दिया कि वे आगामी सत्र में यह मामला प्राथमिकता से उठायेंगे. कहा कि वह सरकार द्वारा जिला स्तरीय भर्तियों में ओबीसी रोस्टर व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग करेंगे. समिति ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो गोप-गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति आगामी 10 अगस्त से झारखंड विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. मौके पर रामहरि गोप, बिपिन गोप, लक्ष्मण गोप, डब्ल्यू गोप, अनूप गोप, सुमंत गोप, अनुज गोप, मुन्ना गोप, मोहन गोप, बलवंत, गोप, आदि गोप समुदाय के युवा वर्ग शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें