चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय समेत विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में अपनी सेवा देने वाले 150 से अधिक आउटसोर्स कर्मियों के रुके हुए मानदेय का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है. आउटसोर्स कर्मियों को 10 माह की एकमुश्त राशि मिलेगी. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार जून माह का भुगतान इन्हें जुलाई से बिना रूकावट के शुरू हो जाएगी. वहीं बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जायेगा. इसको लेकर आउटसोर्स कर्मियों में खुशी देखी जा रही है. आउटसोर्स कर्मियों को अगस्त 2024 से मई 2025 तक मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. जून से आउटसोर्स कर्मी एजेंसी के अधीन काम करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें