Chaibasa News : तालीम की बुनियाद पर ही खड़ा होता है सभ्य समाज का महल : कपूर

चक्रधरपुर के उर्दू माध्यम विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया.

By AKASH | July 17, 2025 11:34 PM
feature

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के उर्दू माध्यम विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. समारोह में 30 विद्यार्थियों ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में ए-प्लस ग्रेड प्राप्त कर एक मिसाल कायम की. इस अवसर पर शिक्षा, अनुशासन और समाज में शिक्षा की भूमिका पर गहन विचार साझा किये गये.

सुपर 30 का सम्मान

इस सम्मान समारोह में सुपर 30 नाम से चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. ये मेधावी छात्र-छात्राएं चक्रधरपुर के चार उर्दू विद्यालयों से थे. उर्दू टाउन उच्च विद्यालय, उर्दू टाउन मध्य विद्यालय, सिमीदिरी उर्दू मध्य विद्यालय और दंदासाई उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों को सम्मान मिला. सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में उर्दू टाउन उच्च विद्यालय से समीरा आजमी, जिया अली, मासूमा, हुमैरा सारिया, अफिया नाज, मोबाशिरा इरम फहीम, अशिबा सेहरिश, अरूफा नाज, सादिया तबस्सुम, हनीफा नाज, आयशा परवीन, हिफजा नाज, आयशा नाज, मोहम्मद इमरान राशिद, मोहम्मद अफरोज और राज अंसारी शामिल थे. वहीं उर्दू टाउन मिडिल स्कूल से असजद अकरम, नायाब नाज, अलीशा नाज, आलिया परवीन, जरीन परवीन, कुलसुम परवीन, सोलजर अली और ओमान रजा को सम्मानित किया गया. दंदासाई उर्दू मिडिल स्कूल से सुफियान अली, राबिया खानम, आशिया परवीन और ऐमन निशा को सम्मान मिला. सिमीदिरी उर्दू मध्य विद्यालय से अलीशा नाज़ और जुबी आलिया को यह उपलब्धि प्राप्त हुई.

सफलता के जुनून जरूरी

चारों विद्यालय के प्रधानाध्यापक हुए सम्मानित

इस अवसर पर चार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया. इनमें उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के हेडमास्टर मो कयूम, उर्दू टाउन मिडिल स्कूल की हेडमिस्ट्रेस कौसर परवीन, सिमीदिरी उर्दू मध्य विद्यालय के अहमद जमाल और दंदासाई उर्दू मिडिल स्कूल के हेडमास्टर शाहिद अनवर शामिल हैं.सम्मान समारोह की शुरुआत छात्रा अर्शी की कुरान की तिलावत से हुई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. प्रमुख रूप से नईम अख्तर, अंजुम फिरदौसी, अब्दुस्सलाम, तारिक अनवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version