Chaibasa News : एक्सरे दरों में आंशिक वृद्धि, 20 बेड का टीबी वार्ड और सुरक्षा पर ज़ोर

चाईबासा. सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय, इमरजेंसी में रात्रि मेडिकल स्टोर की सेवा उपलब्ध करायी जाये

By ANUJ KUMAR | April 17, 2025 11:44 PM
an image

चाईबासा. सदर अस्पताल चाईबासा के सभागार में गुरुवार को जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्मित कई दुकानों के लंबे समय से बकाया किराये की वसूली किये जाने, अस्पताल में बिजली की पूर्ण रूपेण व्यवस्था किये जाने व विभिन्न वार्डों में मरीजों की मोबाइल आदि सामानों की सुरक्षित व्यवस्था के लिए बॉक्स का निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया.

एंबुलेंस सेवाएं दुरुस्त करायी जाए

विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में घायलों व अन्य मरीजों को चिकित्सकों द्वारा रेफर किये जाने पर आपातकालीन सेवा एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल नहीं हो पाती हैं. 108 पर डायल करने पर भी काफी समय के बाद एंबुलेंस उपलब्ध हो पा रही है. श्री गुप्ता ने एंबुलेंस को लेकर अतिरिक्त रूप से 2 वेंटिलेटर टेक्नीशियन युक्त एएनएस. एंबुलेंस (एडवांस एंबुलेंस) की व्यवस्था सदर अस्पताल में कराने, अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य के दौरान ड्रेस कोड का पालन किये जाने, रात्रि में आपात स्थिति में रात्रि मेडिकल स्टोर की सेवा उपलब्ध कराने आदि की मांग की. इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि जल्द ही इस पर पहल की जायेगी. रात्रि में मेडिकल स्टोर खोले जाने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर को पत्राचार किया गया है.

आरसीटी व फिजियोथैरेपी के इलाज में शुल्क निर्धारण का निर्णय

वहीं, बैठक में अस्पताल के आय के स्रोत में वृद्धि करने के लिए एक्सरे व अन्य पैथोलॉजिकल जांच में आंशिक रूप से वृद्धि करने, आरसीटी व फिजियोथैरेपी के इलाज में शुल्क निर्धारण का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल में इलाजरत मरीजों के मोबाइल व साइकिल की चोरी की रोकथाम के लिए घटना के बाद तत्काल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने, 20 बेड का सेपरेट टीवी वार्ड बनाये जाने, डीपीएच लैब को चौबीस घंटे चलाने, एंबुलेंस चालकों का लंबित दो माह का मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में ये थे मौजूद

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन महतो, डॉ बरियल मार्डी, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल लकड़ा, फादर अगस्टिन कुल्लू, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर संतोष बेदिया, एनजीओ के प्रतिनिधि प्रकाश लागुरी, सदर अस्पताल के लिपिक बनरंजन सिन्हा, सदर अस्पताल के कार्यक्रम प्रबंधक आशीष कुमार आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version