Chaibasa News : सदर अस्पताल में बढ़े मरीज, इमरजेंसी के चबूतरे पर हो रहा इलाज
पश्चिमी सिंहभूम. मौसम व तापमान में बार-बार बदलाव से बीमार हो रहे लोग
By ANUJ KUMAR | June 30, 2025 11:57 PM
चाईबासा.मौसम में लगातार बदलाव का लोगों की स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. सदर अस्पताल चाईबासा सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में पहले रोजाना 300 के करीब मरीज आते थे. अभी ओपीडी में 400 तक मरीज आ रहे हैं. इमरजेंसी व वार्डों में अतिरिक्त बेड लगाने के बावजूद बेड की कमी है. मरीजों को इमरजेंसी के बरामदे के चबूतरे व स्ट्रेचर पर उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में त्वचा, वायरल फीवर, डायरिया, टायफायड, बदन-दर्द, सर्दी-खांसी, पेट दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बैक्टीरियल इंफेक्शन सहित संक्रामक रोगों के मरीज बढ़ गये हैं.
बारिश में मच्छर के काटने से होती हैं बीमारियां
चिकित्सकों ने बताया कि बारिश में ज्यादातर बीमारी फैलने का कारण मच्छर होते हैं. मच्छरों के काटने से उनका स्लाइवा बॉडी के प्रोटीन से मिलकर रिएक्शन पैदा करता है. इससे एलर्जी शुरू हो जाती है. स्किन में सूजन आ जाती है. लाल चकत्ते बन जाते हैं. खुजली होने लगती है. ज्यादातर खुजली कई बार बड़े घाव का कारण बन जाती है. सावधानी बरतने के साथ डॉक्टर की सलाह पर उपचार कराएं.
– डॉ गजेंद्र नायक, फिजिशियन, सदर अस्पताल, चाईबासा
सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंचे मरीज
16 जून 332
20 जून 29621 जून 367
25 जून 31726 जून 322
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .