चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की 86वीं बैठक बुधवार को प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने की. राज्यपाल से मनोनीत सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत प्रसाद का स्वागत कुलपति ने किया. कुलपति की यह पहली सिंडिकेट मीटिंग रही. बैठक में वोकेशनल शिक्षकों के नवीकरण की प्रक्रिया 9 जून तक पूरी कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विश्वविद्यालय के मीडिया सेल के स्पोक्स पर्सन बनाने, लीगल सेल का गठन करने, इनफॉर्मेशन इंचार्ज के नये सिरे से गठन पर सहमति दी गयी. उक्त विभागों में संबंधित पदाधिकारियों के नाम की अधिसूचना जल्द जारी की जायेगी. बैठक में पेंशन स्कीम को रखा गया. इसपर विचार-विमर्श के बाद स्वीकृति दी गयी.राज्यपाल से मनोनीत सीनेट के सदस्यों में सोशल वर्कर के रूप में सोनू ठाकुर, लखन मार्डी व सीनियर एडवोकेट के रूप में राजेश शुक्ला के नाम को संपुष्ट किया गया. 86वीं सिंडिकेट की बैठक में 31 एजेंडा (कार्य सूची) को रखा गया. इनमें जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज के डॉ अमर सिंह व वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक समेत दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार व वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विष्णु शंकर सिन्हा को सिंडिकेट सदस्य बनाये जाने पर उनका परिचय कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें