चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को साथी योजना से आधार पंजीकरण शिविर लगाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में अव्यवस्था का आलम रहा. सुबह 9 बजे से लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन 12:30 बजे से आधार पंजीकरण कार्य शुरू हुआ. इस कारण सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग परेशान रहे. शिविर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित होना था. मंगलवार को शाम साढ़े 5 बजे तक मात्र 45 बच्चों का आधार पंजीकरण हो पाया था. 231 लोगों ने आधार पंजीकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.
संबंधित खबर
और खबरें