चाईबासा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निगरानी समिति की बैठक की. उन्होंने समावेशी मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाज के प्रत्येक वर्ग को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया. विशेष अभियान चलाकर छूटे दिव्यांग लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. जिनका नाम पहले से सूची में दर्ज है, लेकिन दिव्यांग के रूप में चिह्नित नहीं हैं, उन्हें प्रपत्र 8 के माध्यम से चिह्नित करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें