चाईबासा. शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और घर से निकाल देने के आरोप में झींकपानी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी दुंबी तुबिद (35) झींकपानी के दलकी गांव स्थित मुंडाबासा टोला का निवासी है. वह झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक की झींकपानी शाखा का कर्मचारी है. पीड़िता के बयान पर 8 मई, 2025 को झींकपानी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में मझगांव प्रखंड के पड़सा गांव में मागे पर्व मनाने गयी थी. वहां आरोपी से मुलाकात हुई. इसके बाद वर्ष 2021 तक दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही. उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. शादी के लिए दबाव दिया, तो टाल-मटोल करता रहा. 4 अप्रैल, 2025 को आरोपी उसे अपने घर दलकी गांव ले गया. वहां करीब एक माह तक थी. इसके बाद 8 मई, 2025 को साथ में रखने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिया. इसके बाद वह थाना पहुंची.
संबंधित खबर
और खबरें