चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलकर्मियों ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए साइक्लोथन रैली निकाली. इस माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया. इस साइक्लोथन रैली में 100 से अधिक रेलकर्मियों व प्रतिभागियों ने भाग लेकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही रेलकर्मियों ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये जागरूक किया. मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है. प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. प्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बनते जा रहा है. प्लास्टिक का उपयोग खुद भी न करें और दूसरों को भी न करने दें. कपड़ों की थैली का अधिक उपयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें