चाईबासा.
चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग (एनएच75) पर शारदा गांव के पास मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गोइलकेरा थाना के बोरोई गांव निवासी बुधलाल अंगरिया (28 वर्ष) और टोकलो थाना क्षेत्र के चितपिल गांव निवासी बिरसा गागराई (25 वर्ष) शामिल है. शुक्रवार को दोनों को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाद में पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि गुरुवार शाम दोनों ने शारदा गांव के पास दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी. इसकी सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में एक टीम शारदा गांव पहुंची, तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. उनकी तलाशी लेने पर एक युवक के पास से लोडेड देसी पिस्टल और एक कारतूस मिला. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी बुधलाल अंगारिया के खिलाफ मुफस्सिल थाना में 7 सितंबर 2021 को धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी चंद्रशेखर, सअनि निमाई टुडू, यदुनाथ महतो व औरंगजेब खान व थाना के अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन