Chaibasa News : मारे गये नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ, नहीं पहुंचे परिजन
चाईबासा : सोनुआ थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे दोनों नक्सली
By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:58 PM
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना क्षेत्र के जंगल में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये दोनों नक्सलियों के शवों का गुरुवार को सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शवों का 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में सुरक्षित रख दिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट सोनुआ अंचलाधिकारी अनुज टेटे की देखरेख में सदर अस्पताल की तीन सदस्यीय चिकित्सक टीमों ने करीब तीन घंटे तक किया. चिकित्सकों की टीम में डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डॉ प्रिंस पिंगुवा व डॉ गजेंद्र नायक शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को लेने के लिए परिजन या रिश्तेदार नहीं पहुंचे हैं. शवों को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.
दोनों को कई गोलियां लगी थीं : चिकित्सक
मारे गये नक्सलियों के परिजनों को दी गयी सूचना : एसपी
चाईबासा. नक्सल प्रभावित पोड़ाहाट क्षेत्र में नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के हाथों जोनल कमेटी के सदस्य विनय गंझू उर्फ संजय गंझू उर्फ बारिया उर्फ भुखन उर्फ संजय (40) और एरिया कमेटी सदस्य हेमंती मंझियाइन (40) मारे गये थे. शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव लेने के लिए उनके परिजन चाईबासा नहीं पहुंचे. ऐसे में दोनों शवों को पोस्टमर्टम हाउस के मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस अधीक्षक ने आशुतोष शेखर ने बताया कि दोनों नक्सलियों का शव लेने परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा है. संजय गंझू चतरा जिले के लोमगा गांव के कुसुम टोला का रहने वाला था, जबकि हेमंती बोकारो जिले के नवाडीह थानांतर्गत गोरगोरवा गांव की रहने वाली थी. मृतकों के परिजनों को उनके मारे जाने की सूचना दे दी गयी है. संभवत: दोनों के परिजन शव लेने के लिए अगले दिन चाईबासा आयेंगे. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. यह सर्च ऑपरेशन गुरुवार को भी चलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .