बंदगांव. बंदगांव प्रखंड की सावनिया पंचायत स्थित गुइरी में पिछले दो महीने से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. गांव में बिजली आपूर्ति ठप है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव में बैठक की. विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जल्द बिजली बहाल नहीं होने पर रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग जाम किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें