Chaibasa News : पहले ग्रामसभा की अनुमति ले रेल प्रबंधन भूमि के बदले मिले मुआवजा व नौकरी
पहले ग्रामसभा की अनुमति ले रेल प्रबंधन भूमि के बदले मिले मुआवजा व नौकरी
By ATUL PATHAK | May 28, 2025 11:22 PM
चाईबासा.
नोवामुंडी के पदापहाड़ में रेल प्रबंधन द्वारा थर्ड लाइन के लिए रैयतों की जमीन का अधिग्रहण करने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को चाईबासा के पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि पदापहाड़ ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां न अब तक फ्लेटफॉर्म है न अन्य सुविधाएं, जबकि इस स्टेशन से लाखों टन लौह अयस्क निर्यात किया जाता है. बगल में नोवामुंडी है जहां टाटा स्टील की माइंस पूरे देश को लोहा देती है. आज पदापहाड़ के ग्रामीण रैयतों को अपनी बहुफसली जमीन बचाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. अधिगृहित किए जाने वाले स्थानों पर आदिवासियों की पारंपरिक, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक शासनदीरी श्मशान भी स्थित है. जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता. यह आदिवासी हो समाज के लिए गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है.
एक प्लॉट के लिए एक व्यक्ति को नौकरी का प्रावधान करें :
विकास के नाम पर हो रहा है विस्थापन:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .