Chaibasa News : रामा पांडेय को झामुमो ने किया निलंबित
मुमो जिला समिति की कोर कमेटी ने मजदूर नेता रामा शंकर पांडेय उर्फ रामा को झामुमो से अगले छह माह के लिए निलंबित कर दिया है
By AKASH | June 21, 2025 11:44 PM
चाईबासा.
झामुमो जिला समिति की कोर कमेटी ने मजदूर नेता रामा शंकर पांडेय उर्फ रामा को झामुमो से अगले छह माह के लिए निलंबित कर दिया है. उक्त जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. इस संबंध में सर्किट हाउस में शनिवार को जिला पदाधिकारियों ने बैठक की. श्री लागुरी ने कहा कि उपायुक्त चंदन कुमार ने रामा पांडेय को 6 माह के लिए जिला बदर किया है. शनिवार को जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में परिसदन में झामुमो जिला समिति की बैठक हुई. सदस्यों ने सर्वसम्मति से रामा पांडेय को छह माह के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है.
सात सदस्यीय कमेटी जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी
वहीं, रामा पांडेय पर लगे रंगदारी जैसे संगीन मामले की जांच के लिए 07 सदस्यों की कमेटी बनायी गयी. इसमें झामुमो जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र महतो, मो इक़बाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, जिला संगठन सचिव चन्द्रमोहन बिरुवा, वृन्दावन गोप और जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी शामिल हैं. कमेटी 15 दिनों में जांच कर जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम को रिपोर्ट सौंपेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .