Chaibasa News: युवतियों ने लाठी, तलवार और आग से करतब दिखा जीता दिल

चाईबासा समेत पूरे कोल्हान में रामनवमी की रही धूम, जय श्री राम के जयकारों से गूंजा क्षेत्र, समाजसेवियों ने सामग्री बांटी

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 7, 2025 12:29 AM
an image

चाईबासा.चाईबासा समेत पूरे कोल्हान में रामनवमी की धूम रही. क्षेत्रों में काफी धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से रविवार को रामनवमी का त्योहार मनाया गया. भक्त सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में प्रभु राम और वीर हनुमान की पूजा-अर्चना किये. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, लोगों ने घरों में भी पूजा-अर्चना कर झंडा स्थापित किया. पूजा-अर्चना के बाद शाम को रामभक्तों ने शहर में रामनवमी पर हर्षोल्लास के साथ श्रीराम की शोभायात्रा निकाली. रामभक्त गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक हथियारों से लैस थे. भगवा रंग से सजे शहर में अपराह्न तीन बजे से शुरू हुई शोभायात्रा देर रात तक चली. शोभायात्रा के दौरान युवा जय श्रीराम के साथ फिर राम आयेगा आदि गगनभेदी जयकारे लगाते रहे. जुलूस के साथ झंडे भी शामिल थे.जुलूस में दुर्गा वाहिनी, वीरांगाना महिला समिति के युवतियों ने लाठी, तलवार और आग जैसे घातक हथियारों का उम्दा प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया.

महावीर मंडल के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा

रामनवमी शोभायात्रा महावीर मंडल के नेतृत्व में निकाली गयी. सबसे आगे बाबा मंदिर की जुलूस व झांकी शामिल थी. इसके पीछे विभिन्न अखाड़े के जुलूस व झांकी शामिल थे. गाजे-बाजे की धुन पर युवक थिरके हुए चल रहे थे. वहीं शहीद पार्क चौक, यशोदा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जैन मार्केट चौक, हिंद चौक और चौक-चौराहों पर अखाड़ा समिति के कलाकारों ने रोमांचक और हैरत अंगेज करतबों प्रदर्शन किया.

जुलूस में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां रहीं आकर्षण

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लगाया सेवा शिविर

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. एहतियात के तौर पर सभी चौक-चौराहे एवं अन्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती गयी थी. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. जुलूस के दौरान मुफ्फसिल थाना के पास कंट्रोल रूम बनाया गया था. वहीं, जिला प्रशासन रामनवमी जुलूस की ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहा था. अखाड़े के जुलूस में ड्रोन कैमरे उड़ रहे थे.

सरस्वती हरिबोल दुर्गा मंदिर का 75वां वर्ष मना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version