Chaibasa News : मानसिंह ब्रदर्स को हरा रेड लेबल की टीम बनी विजेता

पुसालोटा गांव में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

By ANUJ KUMAR | July 3, 2025 12:02 AM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के पुसालोटा गांव में यूथ क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सन्नी उरांव व विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम शामिल हुए. फाइनल प्रतियोगिता मानसिंह ब्रदर्स, टेपासाई और रेड लेबल टीम के बीच खेला गया. इसमें मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही. मध्यान्तर के बाद रेड लेबल की टीम ने अपनी बेहतर रणनीति के तहत खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल मारकर अपनी टीम को 3-1 से जीत दर्ज कर कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम रेड लेबल को 45 हजार, उपविजेता मानसिंग ब्रदर्स, टेपासाई की टीम को 30 हजार और तीसरे स्थान पर रही मनोज एफसी चाईबासा एवं चौथे स्थान पर रही टुडू ब्रदर्स की टीम को 12-12 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, मुखिया मेलानी बोदरा, बाइपी पंचायत की मुखिया पिंकी जोंको, प्रदीप महतो, निराकार केराई, लालु दास, तुराम सामड मंचासीन रहे. फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में साहुराम दिग्गी, मनोज कोड़ा, हीरालाल रुइडी, अमन हेम्ब्रम, देवेन हेम्ब्रम, बासिल बोयपाई, कुंवर सिंह सोय, कुंडिया कोड़ा, अंतु कोड़ा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version