चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसेलिंग कोर्स एवं बीएससी नर्सिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि की अधिसूचना जारी कर दी गयी. पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसेलिंग के लिए 22 से 29 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क देकर विद्यार्थी ऑनालाइन अपना रजिस्ट्रेश फॉर्म भर सकेंगे. वहीं 30 अप्रैल से 3 मई तक अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क के साथ 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी जमा करना होगा. वहीं विद्यार्थियों द्वारा भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म व शुल्क के साथ विभाग व कॉलेजों को इसे केयू के परीक्षा विभाग में 5 मई तक जमा करना होगा. झारखंड के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये व बाहर राज्य के विद्यार्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है. बीएससी नर्सिंग बीएससी नर्सिंग सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार को केयू के परीक्षा विभाग से तिथि की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 24 अप्रैल से 20 मई तक निर्धारित शुल्क देकर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वहीं 21 मई से 26 मई तक दिए गए अतिरिक्त समय में रजिस्ट्रेशन कराने पर निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त 500 रुपये विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा. झारखंड के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये व झारखंड से बाहर के विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें