जैंतगढ़. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जैंतगढ़ व आसपास का जनजीवन प्रभावित हुआ है. नदी नाले उफनाने लगे हैं. जगह- जगह जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. वैतरणी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. हालांकि जलस्तर अभी खतरे के निशान के नीचे है. रामतीरथ धाम में वैतरणी नदी सीढ़ियों तक पहुंच गयी है. मंदिर समिति के अध्यक्ष सनत प्रधान ने बताया समिति सदस्य बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगों को गाइड कर रहे है. लोगों की गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें