पश्चिमी सिंहभूम में शादी की खुशियां गम में बदलीं, सड़क हादसे में एक की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र में शादी की खुशियां गम में बदल गयीं. सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 21, 2024 5:25 PM
feature

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी: रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र की टेबो घाटी स्थित काड़ेदा गांव के समीप पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सड़क हादसे में कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कुचाई प्रखंड की रोलाहातु पंचायत के कुमाय गांव के 30-35 महिला-पुरुष शादी समारोह में शामिल होने टेबो जा रहे थे. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया.

चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में कराए गए भर्ती
सड़क हादसे के बाद समाजसेवी सदानंद होता व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अलग-अलग वाहनों से इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.

कई घायल किए गए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर
सड़क हादसे के बाद घायलों का अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया, जबकि कई घायलों को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस दुर्घटना में रेलोंग गांव निवासी 55 वर्षीय लुकेश कर्मा की मौत हो गयी है. कुचाई प्रखंड के रेलोंग गांव निवासी नागी कर्मा (30 वर्ष), कैरी कर्मा (45 वर्ष), माटे कर्मा (50 वर्ष), बिरसा कर्मा (20 वर्ष), सूरज कर्मा (25 वर्ष), निमी कर्मा (23 वर्ष), जोगो कर्मा (15 वर्ष), बुधनी कर्मा (18 वर्ष), सादो कर्मा (20 वर्ष) , गुडु कर्मा, जुबनी कर्मा, रानी कर्मा, बुधनी कर्मा, फुलमनी कर्मा, बुरधा टुट्टी, मांगरी कर्मा समेत कई लोग शादी समारोह में जा रहे थे.

झारखंड से ओडिशा जा रही बारातियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

टेबो घाटी के समीप पलट गयी गाड़ी
बताया जा रहा है कि कुचाई प्रखंड की रोलाहातु पंचायत के कुमाय गांव के 30 से 35 महिला-पुरुष एक विवाह समारोह में शामिल होने टेबो जा रहे थे. वाहन में सवारी भरे हुए थे. टेबो घाटी के काड़ेदा गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग के पास स्कूटी और बाइक में टक्कर, एक की मौत, 4 घायल
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version