Chaibasa News : ट्रक चालक व खलासी पर लुटेरों ने किया चाकू से हमला, ड्राइवर गंभीर
क्योंझर : बड़बिल थाना के एनएच-520 राइडा माइंस के पास हुआ हादसा
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 21, 2025 12:32 AM
जैंतगढ़.क्योंझर जिले के बड़बिल थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग-520 राइडा माइंस के पास वाहन लुटेरों ने एक चालक को चाकू मार दिया. चालक की हालत गंभीर है. उसे बड़बिल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसकी नाजुक हालत देख कर रेफर कर दिया गया. घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की है. इस संबंध में ट्रक चालक ने बड़बिल थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, सुबह रायडा माइंस के पास नहाने के लिए वाहन से उतरे एक ट्रक चालक और उसके सहायक पर तीन युवकों ने लूटपाट के प्रयास में हमला कर दिया.
चालक के चिल्लाने पर और वाहन रुके, लुटेरे भागे
लुटेरों के चाकू के हमले में चालक पवन कुमार घायल हो गया. उसने जब चिल्लाया, तो अन्य वाहन चालक घटनास्थल के पास रुके. यह देख लुटेरे भाग गये. साथी चालकों ने घायल चालक को इलाज के लिए बड़बिल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया.
बाइक सवार दो युवकों ने युवती से मोबाइल छिनतई की
चाईबासा. मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बाइपास चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने साइकिल सवार युवती का मोबाइल झपट्टा मारकर ले भागे. युवती ने मुफ्फसिल थाना में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना 18 मार्च की दोपहर करीब 1.20 बजे की है. पीड़िता किरण लागुरी टोंटो थाना क्षेत्र के बाइहातु गांव की रहने वाली है. वह वर्तमान चाईबासा के तांबो स्थित बोदरा चौक में रहती है. वह 18 मार्च को दिन के करीब 1.20 बजे बोदरा चौक से डीएवी स्कूल स्थित अपनी बहन से मिलने जा रही थी. इसी क्रम बाइपास चौक गैरेज के पास में पीछे से एक बाइक पर दो युवक आये. साइकिल के आगे बकेट में रखा मोबाइल झपट्टा मारकर फरार हो गये. वह चिल्लाने लगी और कुछ दूर तक पीछा किया. वे दोनों तेजी से बाइक पर सवार होकर भागने में सफल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .