Chaibasa News : मिश्रीलाल जैन ग्रुप को हरा कर रुंगटा माइंस सेफा में

मिश्रीलाल जैन ग्रुप को हरा कर रुंगटा माइंस सेफा में

By ATUL PATHAK | May 26, 2025 11:18 PM
feature

चाईबासा.

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान में चल रही अंतर संस्थानिक लीग के अंतिम लीग मैच में रुंगटा माइंस लिमिटेड ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र दो रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रुंगटा माइंस की ये लगातार तीसरी जीत है. आज की जीत के साथ ही रुंगटा माइंस के कुल 12 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में ग्रुप-बी में पहले पायदान पर पहुंच गयी है. अब सेमीफाइनल में इसका मुकाबला ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम आरएमडी सेल रांची से होगा.

टॉस मिश्रीलाल जैन ग्रुप ने जीता: रांची के जेएससीए ओवल मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मिश्रीलाल जैन ग्रुप के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रुंगटा माइंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाये. रुंगटा माइंस लिमिटेड की ओर से प्रिंस कुमार यादव ने छह चौके एवं चार छक्के की सहायता से नाबाद 65 रन, साकेत सिंह ने छह चौके एवं एक छक्का की मदद से 55 रन, शिवम कुमार ने चार छक्के और दो चौके मदद से 43 रन तथा कप्तान अनुराग संजय पूर्ति ने चार छक्के और एक चौका की मदद से 30 रन बनाए. मिश्रीलाल जैन ग्रुप की ओर से हृतिक अनंत ने 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

जबावी पारी खेलने उतरी मिश्रीलाल जैन ग्रुप की टीम ने पूरे बीस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाकर सिमट गयी. मिश्रीलाल जैन ग्रुप की ओर से हिमांशु गुप्ता ने 69 गेंदों पर 16 छक्के और पंद्रह चौके की मदद से नाबाद 172 रनों की पारी खेली. अंतिम ओवर में मिश्रीलाल जैन ग्रुप को जीत के लिए 24 रनों की आवश्यकता थी, परंतु गेंदबाजी करने आए आदित्य पुष्कर के अंतिम ओवर में तीन छक्के एवं एक चौका की मदद से 22 रन ही बना सके. रुंगटा माइंस लिमिटेड की ओर से तन्मय तंतुबाई ने 11 रन देकर दो तथा अनुराग संजय पूर्ति ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version