चाईबासा.होली व रमजान को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को चाईबासा व जगन्नाथपुर के विभिन्न रेस्टोरेंट व मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया. इस क्रम में जगन्नाथपुर स्थित होटल क्वालिटी से कलाकंद व बसंत स्वीट्स से नमकीन सेव का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया. चाईबासा स्थित राजस्थान स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना लिया. जगन्नाथपुर के ढाबा व ठेला खोमचा को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. चाईबासा स्थित आम्रपाली स्वीट्स को नियमानुसार कारोबार करने का निर्देश दिया. चाईबासा स्टेशन रोड स्थित अजय तेल मिल को अखाद्य तेल के पैकेज पर नियमानुसार लेबलिंग करने व एक महीने के अंदर सुधार करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें