चक्रधरपुर. सारंडा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव प्रयास किया गया है. सारंडा के प्रमुख पर्यटन स्थलों का 3डी और 360 डिग्री वीडियो तकनीक की सहायता से डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन किया गया. इससे वर्चुअल टूरिज्म कंटेंट तैयार किया जायेगा. यह कार्यक्रम जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) रूपा रानी तिर्की के मार्गदर्शन में हुआ. फील्ड समन्वय की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग के केके दास ने निभाई. दिल्ली से आई तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों से पूरे कार्यक्रम को डिजिटल प्लेटफॉर्म के अनुकूल बनाने में सहयोग प्रदान किया. साथ ही डीएसओ कार्यालय से अर्चना और मनीषा ने भी इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई.
संबंधित खबर
और खबरें