आदिवासी उरांव समाज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 26वां जतरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में खेले गये फाइनल मैच में राखा चक्रधरपुर की टीम को पराजित कर सरना ब्रदर्स जमशेदपुर की टीम चैंपियन बनी. फाइनल मैच चार ओवर का खेला गया. इस प्रतियोगिता में चाईबासा, चक्रधरपुर, जमशेदपुर, गुवा के अलावा अन्य जगहों से 24 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी एवं विशिष्ट अतिथि में सायतबा वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया.
खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है
एसडीपीओ. एसडीपीओ श्री टुटी ने कहा कि आदिवासी उरांव समाज 25 साल से लगातार इस टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहा है. इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों को एकजुट होने का मौका मिलता है. इस तरह के आयोजन से खेल के साथ में शारीरिक और मानसिक विकास होता है.
बेस्ट गेंदबाज व मैन ऑफ द मैच का मिला
पुरस्कार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .