चाईबासाचाईबासा के नीमडीह स्थित न्यू कॉलोनी में घर से बुलाकर सुमित सिंह यादव की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में छोटा नीमडीह निवासी अभिजीत अधिकारी (28) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित न्यू कॉलोनी टुंगरी निवासी सौरभ राज उर्फ विक्टर (20) शामिल हैं. अभिजीत अधिकारी वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुंबीसाई यमुना निवास में रहता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसडीपीओ बहामन टूटी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या में पांच लोग संलिप्त थे. मुख्य आरोपी महुलसाई निवासी मदन शर्मा है. दरअसल, मदन शर्मा को सुमित सिंह यादव ने जेल भेजवाया था. इसी का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें