प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
अक्षय नवमी पर रविवार को शहर के कुसुमकुंज मोड़ के पास श्रीश्री रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा मां जगधात्री की पूजा की गयी. यहां वर्षों से मां जगधात्री की पूजा की जा रही है. मंदिर में मां जगधात्री की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. माता के दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मां दुर्गा की स्वरूप माता जगधात्री की रविवार को एक साथ सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी की पूजा हुई. पूजा सुबह से शुरू हुई. इसे पुरोहितों ने विधि-विधान से करायी. शाम में महाआरती की गयी. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. सोमवार को मां जगधात्री की प्रतिमा को संजय नदी के बालिया घाट में विसर्जन किया जायेगा. रविवार शाम को संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बापन चौधरी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धूनची नाच किया गया. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष रतना चक्रवर्ती, सचिव तापस विश्वास, उपाध्यक्ष प्रतिमा चक्रवर्ती, प्रदीप राय, अपर्णा चटर्जी, विजय सिन्हा, चैताली घोष, पुतुल विश्वास, लावणी घोषाल, अतोषी विश्वास का सराहनीय योगदान रहा. मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन