Chaibasa News : भारतीय फुटबॉल टीम में पश्चिमी सिंहभूम के दो खिलाड़ियों का चयन

नॉर्वे में 23 से 30 अगस्त तक होने वाले होमलेस वर्ल्ड कप में लेंगे भाग

By AKASH | June 18, 2025 11:37 PM
feature

चाईबासा.

नाॅर्वे के ओस्लो शहर में 23 से 30 अगस्त तक होनेवाले होमलेस फुटबॉल वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारतीय फुटबॉल टीम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें एक महिला और एक पुरुष खिलाड़ी शामिल है. महिला टीम में कमल लता बिरुली और पुरुष टीम में पारसी हेंब्रम का चयन हुआ है. कमल लता बिरुली तांतनगर गांव और पारसी हेम्ब्रम जगन्नाथपुर के डेबरासाई गांव के रहनेवाले हैं.

जुलाई में नागपुर कैंप में रहकर करेंगे प्रैक्टिस

ज्ञात हो कि 20 से 24 फरवरी तक नागपुर में नेशनल इंक्लूजन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन राष्ट्रीय पर किया गया था. इसमें भारत के सभी राज्यों की टीमों ने भाग ली थी. इसमें झारखंड फुटबॉल गर्ल्स टीम की ओर से डिफेंस में मुख्य भूमिका निभाने वाली कमल लता बिरुली और झारखंड ब्वाॅयज टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले स्ट्राइकर पारसी हेंब्रम ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसी आधार पर दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम चयन किया गया है. दोनों खिलाड़ी जुलाई में नागपुर कैंप में रहकर प्रैक्टिस करेंगें. होमलेस वर्ल्ड कप में चयन होने पर जिला के आदिवासी हो समुदाय के लोगों और युवा खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. नाॅर्वे जाने-आने के लिए दोनों खिलाड़ियों को मंत्री दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पुरती व जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने आर्थिक मदद का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version