मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर गांव स्थित स्कूल परिसर में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका का गलत तरीके से चयन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने सीडीपीओ मेविस मुंडू पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनायी. उन्हें गाड़ी में बैठने के बावजूद 20 मिनट तक रोके रखा. स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर बीडीओ शक्ति कुंज और पुलिस की टीम पहुंची. ग्रामीणों के साथ बैठक कर चयन पर रोक लगाते हुए अगली ग्रामसभा या आमसभा में सुयोग्य अभ्यर्थी के चयन का निर्देश दिया. मौके पर सीडीपीओ के साथ प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, एसआइ राजदेव पासवान, जेइ सुनील किसान, मार्टिन मुर्मू समेत अभ्यर्थी व ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें