चाईबासा. चाईबासा के रोमन कैथोलिक चर्च में फादर और सिस्टर्स ने अपनी सेवा की 25वीं वर्षगांठ (जुबली) मनायी. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया और विश्व शांति के लिए संदेश दिया. इस अवसर पर चर्च में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर फादर और सिस्टर्स को सम्मानित किया गया. इसमें फादर यूजिन एक्का, फादर हालेन बोदरा, फादर हेंब्रम, पीडी थॉमस और जोन क्रास्टा व सिस्टर नीली केरकेट्टा, सिस्टर टेरेसा कंडुलना एवं कुमुदिनी लकड़ा शामिल हैं. सभी ने फादर एवं सिस्टर्स के लिए विशेष प्रार्थना सभा की. इन्हें कैथोलिक सभा, महिला समूह और यूथ कमेटी की ओर से पौधे एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी जुबिलियन का जीवन वृत्तांत सुनाया गया. सर्वप्रथम सुंदर तरीके से सम्मानपूर्वक सभी जुबिलियन का पारंपरिक नृत्य व वाद्य की धुन के साथ चर्च में प्रवेश कराया गया. संजीव कुमार बलमुचू और प्रमोद सुरीन की अगुवाई में पल्ली कोयर टीम ने मधुर गीत से माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस मौके पर जुबिलियन फादर हालेन बोदरा ने अपने संदेश में कहा कि हम स्वयं के बारे में जानें कि मैं कौन हूं और मेरे पड़ोसी कौन हैं. उन्होंने कहा कि जब हम स्वयं को पहचानेंगे, तभी पड़ोसी के साथ अच्छा व्यवहार कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि हम स्वयं से प्रेम करेंगे, तो पड़ोसी से प्रेम कर पाएंगे. मौके पर रोमन कैथोलिक पल्ली पुरोहित निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्टिन कुल्लू, फादर किशोर लुगुन, फादर जोन सुंडी, सिस्टर नीलिमा केरकेट्टा, ब्रदर अनिल, आशीष बिरुवा, अमातुस तोपनो, एलिसबा डुंगडुंग, पौलिना होरो, किशोर तामसोय, नेल्सन नगेसिया, मालती सिंकू, सीमा हेंब्रम, पुष्पा डाहंगा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें