चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. महादेवशाल चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है. यह काफी लोकप्रिय व आस्था का केंद्र है. सावन माह में दूरदराज से श्रद्धालु महादेवशाल धाम आते हैं. श्रावणी मेला के दौरान ट्रेनों व स्टेशनों में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रित करना रेलवे के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. इसी के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल की आरपीएफ टीम ने विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. श्रावणी मेला में यात्री सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी ने कहा कि महादेवशाल श्रावणी मेला को लेकर यात्री ट्रेनों व स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जायेगी. श्रावणी मेला में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. रेलकर्मियों व यात्री ट्रेनों में टी-स्कॉट टीम एवं स्टेशनों में यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता के लिये चौबीसों घंटे तैनात होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें