Chaibasa News : पुरी रथयात्रा के लिए दपू रेलवे चलायेगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

खुशखबरी. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

By ANUJ KUMAR | June 18, 2025 12:01 AM
an image

चक्रधरपुर. दपू रेलवे में पुरी रथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये 7 जोड़ी रथयात्रा विशेष ट्रेनें चलेंगी. दपू रेलवे ने रथयात्रा स्पेशल ट्रेनों की तिथिवार व समय सारिणी जारी कर दी है. सांतरागाछी व चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला, बड़बिल-बांग्रीपोसी, बदामपहाड़ व इस्ट कोस्ट के बालासोर से पुरी के लिए रथ यात्रा विशेष ट्रेनें चलेंगी.

राउरकेला से पुरी के बीच विशेष ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को

08385/ 08386 राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा विशेष ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को राउरकेला से चलेगी. जबकि यह ट्रेन 28 जून व 6 जुलाई को पुरी से राउरकेला के लिये वापसी होगी. यह ट्रेन का ठहराव 61 स्टेशनों में होगा.

बदामपहाड़ से पुरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को चलेगी

बांग्रीपोसी से पुरी मेमू स्पेशल 26 जून व 4 जुलाई को

चक्रधरपुर रेल मंडल के बांग्रीपोसी से पुरी के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 08381 बांग्रीपोसी-पुरी मेमू स्पेशल ट्रेन 26 जून व 4 जुलाई को बांग्रीपोसी से खुलेगी. जबकि 28 जून व 6 जुलाई को 08382 पुरी-बांग्रीपोसी मेमू स्पेशल ट्रेन पुरी से 28 जून व 6 जुलाई को चलेगी. ट्रेन का ठहराव 45 स्टेशनों में होगा.

बालासोर से पुरी मेमू स्पेशल 26 जून व 4 जुलाई को

बड़बिल से पुरी रथ यात्रा स्पेशल 25 जून व 4 जुलाई को

संतरागाछी से पुरी के बीच चलेगी रथ यात्रा ट्रेन 25 जून व 3 जुलाई को

08037 / 08038 सांतरागाछी-पुरी-संतरागाछी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन 25 जून व 3 जुलाई को सांतरागाछी से खुलेगी. जबकि 28 जून व 6 जुलाई को पुरी से चलायी जायेगी. ट्रेन का ठहराव 15 स्टेशनों में होगा.

बदामपहाड़ से रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को चलेगी

चक्रधरपुर रेल मंडल के बदामपहाड़ से पुरी के बीच 08376 / 08377 बदामपहाड़-पुरी-बदामपहाड़ रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को बदामपहाड़ से पुरी रथ यात्रा के लिये खुलेगी. जबकि 27 जून व 6 जुलाई को ट्रेन की पुरी से खुलेगी. ट्रेन का ठहराव 37 स्टेशनों में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version