चाईबासा. कोल्हान पोडाहाट मानकी मुंडा संघ ने सोमवार को मानकी मुंडा भवन में बैठक कर झारभूमि पोर्टल पर क्यूआर कोड आधारित ऑनलाइन लगान भुगतान पर विरोध जताया है. साथ ही माल गुजारी की रसीद काटने का निर्णय भी लिया है. बैठक के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कोल्हान पोडाहाट क्षेत्र के मानकी- मुंडा हुकूकनामा के तहत कार्यरत है. हुकूकनामा में मानकी-मुडा को लिखित मालगुजारी रसीद से काटना, परती भूमि बंदोबस्ती विवादों का निपटारा करना, गांवों में विकास करना शामिल है. ज्ञापन में कहा गया है कि मानकी-मुंडा अपने- अपने पीड़ व मौजा स्तर पर पुलिस पदाधिकारी हैं. लिहाजा झारभूमि पोर्टल पर क्यूआर कोड के माध्यम से मालगुजारी रसीद काटना मानकी- मुंडाओं के संवैधानिक अधिकार पर अतिक्रमण करना है. संघ ने कहा है कि कोल्हान में झारभूमि पोर्टल पर क्यूआर कोड के माध्यम से रैयतों का राजस्व, मालगुजारी व लगान की व्यवस्था को लागू नहीं किया जाए. इस अवसर पर मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा, मुंडा चंदन होनहागा, रामेश्वर सिंह कुंटिया, वीरसिंह सुंडी, सुरेश बिरुली, अंतु हेंब्रम, सिद्धेश्वर डुबराज सिंह तियू, प्रदीप आल्डा, अजय लागुरी, नरेश चांपिया व सोमा कांडेयांग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें