चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के वित्त विभाग ने चक्रधरपुर में संचालित लाइसेंसी दुकानों की बकाया राशि वसूली में सख्ती शुरू कर दी है. रेलवे के पांच मोड़ समेत पूरे क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी दुकानों का 7.5 करोड़ से अधिक लाइसेंस शुल्क बकाया है. इसको लेकर रेलवे के वित्त विभाग ने दूसरे दिन चक्रधरपुर के पांच मोड़ के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में बकाया लाइसेंस शुल्क जमा करने का सख्त निर्देश दिया है. इसके बाद से पांचमोड़ के दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पांचमोड़ में एक दर्जन से अधिक लाइसेंसी दुकानें है. इसपर लाइसेंस शुल्क बकाया है. इसे लेकर मंगलवार को रेल मंडल के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक हेमंत मधुर, उपमंडल वित्त प्रबंधक दीपक कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने पांच मोड़ की सभी लाइसेंसी दुकानों के कागजातों की जांच की. जिन दुकानदारों का किराया बकाया था, उन्हें दुकान खाली करने की चेतावनी दी. श्री मधुर ने दुकानदारों को बकाया लाइसेंस शुल्क जमा करने के लिए सप्ताह भर की मोहलत दी है. इसके अलावे चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी बड़े स्टेशनों की लाइसेंसी दुकानदारों को भी बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें