नोवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज में शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन की ओर से ””डॉक्टर ऑन व्हील्स”” मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. चार सदस्यीय मेडिकल टीम का प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने स्वागत किया गया. मौके पर विद्यार्थियों को नशापान जैसे तंबाकू, गुटखा आदि से दूर रहने की सलाह दी. शिविर में कॉलेज के 38 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान सबसे पहले छात्रों का वजन मापा गया. प्राचार्य व शिक्षकों ने मेडिकल टीम का तीसरी बार कॉलेज आगमन पर धन्यवाद दिया. मेडिकल टीम में डॉ. कुलदीप सिंह, फार्मासिस्ट मोहम्मद मोद्दसिर,सामुदायिक संघचालक भी अमरनाथ महतो, नर्स प्रीता हेम्ब्रम उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें