झींकपानी. झींकपानी थाना के सिमजांग टोला दोदरोबासा निवासी किरसुन बोदरा (35) हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेन कर दिया है. किरसुन बोदरा का शव टोंटो थाना के राजंका बड़ा तालाब के पास से 7 मई को बरामद किया गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी पांडू बालमुचू उर्फ पार्टी (31), करण बालमुचू (22) व विशाल बालमुचू (19) को चाईबासा मंडल कारा भेजा गया है, जबकि दो 17 वर्षीय नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह चाईबासा भेजा गया है. पुलिस अनुसंधान में 7 आरोपियों के नाम इस हत्याकांड में सामने आया है. अन्य दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी झींकपानी थाना के सिमजांग टोला दोदरोबासा के रहने वाले हैं. मृतक गुरुचरण बोदरा उर्फ किरसुन बोदरा झींकपानी थाना के सिमजांग टोला दोदरोबासा का निवासी था. मृतक थर्ड जेंडर स्वभाव का होने के साथ ही पूजा पाठ भी किया करता था, जो उसकी हत्या का कारण बना. पूजा पाठ करने के कारण आरोपियों द्वारा अंधविश्वास के कारण उसकी हत्या की गयी थी. हत्याकांड का मुख्य आरोपी पांडू बालमुचू उर्फ पार्टी ने ही हत्या की साजिश रची थी. आरोपी पांडू के भतीजे पोदना बालमुचू की घटना के दो दिन पहले रिम्स में बीमारी से मौत हो गयी. मुख्य आरोपी को शक था कि किरसुन के जादू टोना से उसके भतीजे की मौत हुई है. इससे पहले भी मुख्य आरोपी के परिवार में दो और सदस्यों की मौत हो चुकी थी. जिसका जिम्मेदार भी किरसुन को माना जाता था.
संबंधित खबर
और खबरें