Chaibasa News : लापरवाह शिक्षक व कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें : डीसी

- पश्चिमी सिंहभूम. जिला शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्यक्रम की समीक्षा हुई

By ANUJ KUMAR | June 18, 2025 12:22 AM
an image

चाईबासा. जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. यहां उपायुक्त ने जैक बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में पश्चिमी सिंहभूम जिले के खराब प्रदर्शन पर अफसोस जताया. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसओ) व जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) को निर्देशित किया कि बच्चों के पठन-पाठन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और किसी भी स्तर पर कर्तव्यहीनता के लिए जवाबदेह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. बुनियादी स्तर से शिक्षा को दुरुस्त करना सभी की प्राथमिकता डीसी ने कहा कि जीवन-यापन के सभी विषयों में शिक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है. जिला की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का हर संभव प्रयास सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ हमें जीवन-यापन का सलीका ही नहीं, बल्कि जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. उपायुक्त ने कहा कि बुनियादी स्तर से शिक्षा को दुरुस्त करने संबंधित सभी पहलुओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करना हम सभी की प्राथमिकता है. शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली उपायुक्त ने ई-विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, ऑनलाइन उपस्थिति, कस्तूरबा विद्यालय व पीएमश्री विद्यालय के संचालन व राशि की उपयोगिता व यू डायस अपडेशन से संबंधित भौतिक प्रतिवेदन की जानकारी ली. जिन स्कूलों की भूमि पर अतिक्रमण है व बाउंड्री नहीं है, उनकी सूची दें उपायुक्त ने कहा कि जिन विद्यालयों की भूमि पर अतिक्रमण है, उनकी सूची दें. जिन विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है या क्षतिग्रस्त है, उनकी सूची अविलंब जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें. बैठक में प्रोजेक्ट रेल के मूल्यांकन कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिये गये. कहा गया कि प्रत्येक प्रखंड से दो-दो विद्यालयों का क्रमबद्ध मूल्यांकन कर उनकी उत्तरपुस्तिकाओं की सॉफ्ट कॉपी जिला स्तर पर जांच के लिए उपलब्ध करायी जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निकट भविष्य में जिला अंतर्गत सभी उच्च विद्यालयों के प्राचार्य संग बैठक कराने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक समाहर्ता-सह-प्रशिक्षु आइएएस सिद्धांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, परियोजना अभियंता, सभी सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखपाल, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version