गुवा . पीएम श्री उच्च विद्यालय, रोलाडीह के शिक्षक पर डीइओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) टोनी प्रेमराज की कार्रवाई के विरोध में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ (राज्य परिषद) के आह्वान पर शनिवार को दूसरे दिन राज्यभर के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया. शनिवार से राज्य में मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है. इसी क्रम में चाईबासा में बने दोनों मूल्यांकन केंद्रों के बाहर शिक्षकों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. एमएल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय चाईबासा में मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन किया जा रहा है. उसमें लगभग 400 की संख्या में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. वहीं दूसरे मूल्यांकन केंद्र गवर्नमेंट गर्ल्स उच्च विद्यालय चाईबासा में भी काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया गया. इसके अलावा जमशेदपुर, गिरिडीह, पाकुड़, रांची, दुमका, गुमला, गिरिडीह, हजारीबाग, सरायकेला, जामताड़ा समेत सभी जिलों के मूल्यांकन केंद्रों के साथ-साथ विद्यालयों में भी काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किये जाने की सूचना है. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षक श्री महतो का निलंबन वापस लिये जाने, हरिजन-आदिवासी एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी वापस लेने और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. दोपहर बाद शिक्षकों ने उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के नाम प्रतिवेदन सौंपा. संघ ने कहा है कि शिक्षकों के साथ निंदनीय बर्ताव किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें