Chaibasa News : वाेकेशनल शिक्षकों की समस्या सिंडिकेट मीटिंग में सुलझायेंगे : कुलपति

वाेकेशनल शिक्षकों की समस्या सिंडिकेट मीटिंग में सुलझायेंगे : कुलपति

By ATUL PATHAK | April 26, 2025 10:04 PM
an image

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के दर्जनों शिक्षक शनिवार को पांच माह के बकाया वेतन व शैक्षणिक सत्र के नवीकरण की मांग पर विश्वविद्यालय पहुंचे. अपराह्न लगभग 1 बजे कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता से मिलकर गुहार लगायी. इनमें जमशेदपुर, बहरागोड़ा, चाईबासा समेत अन्य कॉलेजों से वोकेशनल कोर्स के शिक्षक शामिल रहे. शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने हर स्तर पर समाधान की गुहार लगा ली है. अबतक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. शिक्षकों ने बताया कि उनकी बचत राशि खत्म हो चुकी है. आर्थिक स्थिति खराब होने से मानसिक रूप से परेशान हैं. कुलपति ने शिक्षकों को अगले माह सिंडिकेट की मीटिंग में इसे सुलझाने का आश्वासन दिया. उसके बाद शिक्षक वापस लौट गये. कुलपति ने बताया कि मई के दूसरे व तीसरे सप्ताह में सिंडिकेट की बैठक होगी. वहां मामले का समाधान होगा. कुलपति ने बताया कि वोकेशनल सेल की मीटिंग पूर्व में हो चुकी है. सारी चीजें तैयार कर ली गयी है. इसे सिंडिकेट में रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों का मामला पेंडिंग था. ऐसे कई मामले सुलझाये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version