Chaibasa News : कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को नवोदय की तर्ज पर मानदेय मिले

कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को नवोदय की तर्ज पर मानदेय मिले

By ATUL PATHAK | May 8, 2025 10:46 PM
an image

चाईबासा. झींकपानी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय नामांकन समिति की बैठक हुई. सत्र 2025- 26 के नामांकन में पारदर्शिता पर जोर दिया गया. नामांकन सूची पर जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा, टुटुगुटू के मुखिया गुनान देवगन व जिला सचिव चमरू पिंगुआ ने सहमति दी. एसजीएफआइ के 68वीं नेशनल योग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली मैनो मुंडा व सभी छात्राओं से मुलाकात की. नेशनल योग प्लेयर को प्रोत्साहित किया. वहीं, 2025 के योगा ओलंपियाड में 16 वां स्थान प्राप्त होने पर आशीर्वाद दिया. विद्यालय का निरीक्षण किया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में योगदान देने वाली पूर्णकालिक शिक्षिकाओं का मानदेय, वेतनमान नवोदय विद्यालय के तर्ज पर करने की मांग की. वहीं, विद्यालय में एक ड्राइवर व एक नर्स की व्यवस्था की मांग की. मौके पर सीआरपी सुमित कुमार विश्वकर्मा, एवं महेश चंद्र गोप, विश्वनाथ करवा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका गुलनाज फातिमा, बेबी महतो, बिम्मी बार्लिना पाडेया, सहायक शिक्षिका व ललिता लुगुन आदि मौजूद रहे.

नियमित स्कूल नहीं आते हैं शिक्षक : जिप सदस्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version