चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को स्टेम डीएलडी विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. यह कार्यशाला सीबीएसई पटना के उत्कृष्टता केंद्र की ओर से आयोजित हुआ. प्राचार्य, उप-प्राचार्य व एसटीएनसी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. इसमें कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान आठ शिक्षकों ने विचारोत्तेजक केस पेपर्स प्रस्तुत किया, जिसमें अमर कुमार पीजीटी (भौतिकी), अभिषेक झा पीजीटी (भौतिकी), महादेव हानरा पीजीटी (रसायन शास्त्र), दुबराज महतो पीजीटी (रसायन शास्त्र), लाला महतो पीजीटी (गणित), मंतोष महतो टीजीटी (गणित), मतिउर रहमान पीजीटी (कंप्यूटर साइंस), सुबिमल सेन टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के इन केस पेपर्स का मूल्यांकन प्रशंसा समिति ने किया. इसमें उप-प्राचार्य एमएसएम के बसंत कुमार महतो, वरिष्ठ पीजीटी (भौतिकी) दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्स्ड हाई स्कूल चक्रधरपुर के हितेन्दु शेखर षाड़ंगी, वरिष्ठ पीजीटी (जीवविज्ञान) दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्स्ड हाई स्कूल चक्रधरपुर की लीना रथ शामिल हुई.
संबंधित खबर
और खबरें