Chaibasa News : निलंबन व एफआइआर के खिलाफ शिक्षकों का हल्ला बोल

विरोध में निकाली न्याय यात्रा. आक्रोशित शिक्षकों ने की निलंबन वापसी की मांग

By ANUJ KUMAR | April 11, 2025 4:00 AM
an image

चाईबासा. जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो द्वारा पीएम श्री उच्च विद्यालय, रोलाडीह के शिक्षक अजय कुमार महतो पर की गयी कार्रवाई के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के शिक्षकों ने एकजुट होकर न्याय यात्रा निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ (राज्य परिषद) के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में लगभग 160 शिक्षक शामिल हुए. उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर उपायुक्त को एक स्मार पत्र सौंपा गया, जिसमें पूर्व में 3 अप्रैल को दिए गए ज्ञापन का हवाला देते हुए निम्न मांगें दोहराई गईं: इसमें कहा कि अजय कुमार महतो का निलंबन अविलंब वापस लिया जाए. उन पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए. संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. न्याय यात्रा के दौरान शिक्षक हाथों में कार्डबोर्ड लिए “शिक्षक एकता ज़िंदाबाद “, “शिक्षकों पर अत्याचार बंद करो “, “एफआईआर वापस लो ” जैसे नारे लगाते दिखे.

दूसरे चरण में राज्यभर में प्रदर्शन की तैयारी

मूल्यांकन केंद्रों पर आज होगा कलमबंद विरोध

पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को को सभी विद्यालयों प्राथमिक से प्लस टू तक के शिक्षक काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षक कलमबंद हड़ताल करते हुए मूल्यांकन कार्य का विरोध करेंगे. शिक्षकों ने स्पष्ट किया है कि जब तक शिक्षक अजय कुमार महतो को न्याय नहीं मिलता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version