Chaibasa News : सात घरों में एक माह से जमा है दो फीट पानी

चक्रधरपुर. पोटका लाल गिरजा घर के समीप ड्रेनेज जाम, मिट्टी के तीन घरों की दीवारें गिरीं

By ATUL PATHAK | July 26, 2025 11:54 PM
an image

चक्रधरपुर.

पार्वती और शारदा के घरों में घुसा बारिश का पानी

इनके मकान टूटे :

पोटका के शारदा गोप, पूजा साह व राजेश मुंडा के मिट्टी के मकान की दीवार गिर गयी है. वहीं घरों में घुसा हुआ है. उसी क्षेत्र के विशाल मुंडा, निमाई मिश्रा, रमेश बाजरा, जानकी बाजरा के घरों में भी पानी घुस गया है और दीवारें ढहने लगी हैं. ये ठेला- खोमचा लगाकर और मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.

डांगुवापोशी सिक लाइन के नीचे मिट्टी बही, ट्रेनों की रफ्तार घटी

भारी बारिश से डांगुवापोसी व रेलवे कॉलोनी जलमग्न हो गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश से डांगुवापोसी की रेलवे सिक लाइन के नीचे की मिट्टी बह गयी. यहां सिक लाइन से फिट होकर ट्रेनें निकलती हैं. मिट्टी धंसने के कारण काम बंद रहा. सिक लाइन को दुरुस्त करने में रेलवे जुट गया है. डांगुवापोसी की मुख्य रेल लाइनों में रेलवे ने एहतियात बरतते हुएं ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है.

सुरक्षित जगह जाने को सामान बांधने लगे तटीय क्षेत्र के लोग

पिछले एक माह से हो रही लगातार बारिश से जहां मनोहरपुर प्रखंड के गांव से शहर तक की सड़कों पर जगह- जगह जलजमाव हो गया है. वहीं नालियां जाम हो गयी हैं. शनिवार को मनोहरपुर स्थित कोयल व कोयना नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया. दोपहर बाद कोयना नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी तटीय इलाकों की सड़कों तक पहुंच गया. शहरी क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी पंचायत के इंदिरानगर टोला में नदी का पानी सड़कों व घरों के आंगन तक पहुंच गया है. पानी बढ़ने बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीण बीती रात से ही रातजगा कर रहे हैं. अपने-अपने सामानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की तैयारी में जुट गये हैं. इधर, कोयना नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाके लाइनपार, पुराना मनोहरपुर, काशीपुर, पाथरबासा आदि गांवो में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी में जुट गये हैं.

बीडीओ-सीओ ने प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण :

लगातार बारिश से संजय, विंजय और ब्राह्मणी नदियां उफान पर

रेलवे पश्चिमी केबिन का अंडरपास में जलजमाव:

रेलवे पश्चिमी केबिन के अंडरपास में दो से ढ़ाई फीट जलजमाव हो गया. आवाजाही करने वाले लोग परेशान रहे. स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को क्रॉस करते हुए स्कूल पहुंचे.

लगातार बारिश से किसान परेशान :

शहर की कई कॉलोनियों में घुसा पानी:

रेलवे क्षेत्र के पोर्टर खोली, एकाउंट्स कॉलोनी, आरई कॉलोनी, रिटायर्ड कॉलोनी, पोटका, महतो साई, दंदासाई वार्ड संख्या पांच, पातू कॉलोनी, केनाल रोड के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

नगर परिषद से पीड़ित परिवारों को दी जायेगी मदद :

राहुल कुमार यादवचक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार यादव ने कहा कि बारिश से पोटका में गिरे घरों के पीड़ित परिवारों की मदद कि जायेगी. साथ ही सभी ड्रेनेज की साफ सफाई होगी. उन्होंने कहा कि जिनका भी मकान गिरा है उनको आपदा प्रबंधन द्वारा मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए सभी पीड़ित परिवार अंचल अधिकारी को आवेदन दें.

-पार्वती मुंडा

– घर की दीवार गिरने से काफी नुकसान हुआ है. दूसरे के घर में रहना पड़ रहा है. प्रशासन मुआवजा दे, ताकि पक्का मकान बना सके.

-पूजा शाह

, पीड़ित

-सोनमोनी मुंडा

– नगर परिषद की उदासीनता का खामियाजा हम लोगों को भरना पड़ रहा है. बारिश के पानी के चलते घर तालाब बन गया है. पानी निकालने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. अब तो घर की एक तरफ की दीवार भी गिर गयी. प्रशासन मदद करे.

-शारदा गोप

, पीड़ित

– सिंकदर जामुदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version