Chaibasa News : जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मृत बच्ची के नाना का बयान किया कलमबंद

नोवामुंडी प्रखंड की जेटेया पंचायत स्थित नयागांव के ओड़िया स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत व डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चों के बीमार होने का मामला

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 31, 2025 12:08 AM
an image

जगन्नाथपुर.नोवामुंडी प्रखंड की जेटेया पंचायत स्थित नयागांव के ओड़िया स्कूल में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी थी, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये थे. इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

बीमार मजदूर के संपर्क में आया था छात्र अमित गोप

दो लोगों को भेजा गया टीएमएच

ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने की सलाह

नयागांव ओड़िया प्राथमिक विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की घटना का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी है. इस टीम में एडीसी, जगन्नाथपुर के एसडीओ, फूड सेफ्टी ऑफिसर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हैं. इस कमेटी के सदस्यों ने रविवार को नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें ग्रामीणों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, बच्चों को खाना खिलाने से पहले हाथ अच्छी तरह धोने, पानी गरम करके पीने की सलाह दी गयी. ऊपर टोला एवं नीचे टोला के कुआं, तालाब एवं चापाकल के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. गांव में एक सप्ताह तक मेडिकल कैंप जारी रखने का निर्णय लिया गया. कै-दस्त होने पर तत्काल इसकी सूचना चिकित्सक को देने का निर्देश दिया गया है.

जिला परिषद अध्यक्ष ने बच्चों का हाल जाना

नोवामुंडी. नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में इलाजरत नयागांव ओड़िया प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों का हाल जानने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन पहुंचीं. उन्होंने बच्चों से कुशलक्षेम जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया पंचायत के नयागांव ओड़िया स्कूल के बच्चे मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गये थे. जिसके बाद उन्हें नोवामुंडी, जगन्नाथपुर और चंपुआ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 11 बच्चे नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में भर्ती हैं. इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति अभी बेहतर है. एक बच्ची आयुषी गोप की मौत जगन्नाथपुर में इलाज के क्रम में हो गयी थी. लक्ष्मी सुरीन ने कहा कि जेटेया नयागांव स्कूल के बच्चे मिड डे मील खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये थे. यह जिला में पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई स्कूलों में बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. ऐसी घटना न घटे, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को अलर्ट रहना चाहिए. जांच रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version