जगन्नाथपुर.नोवामुंडी प्रखंड की जेटेया पंचायत स्थित नयागांव के ओड़िया स्कूल में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी थी, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये थे. इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
बीमार मजदूर के संपर्क में आया था छात्र अमित गोप
दो लोगों को भेजा गया टीएमएच
ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने की सलाह
नयागांव ओड़िया प्राथमिक विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की घटना का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी है. इस टीम में एडीसी, जगन्नाथपुर के एसडीओ, फूड सेफ्टी ऑफिसर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हैं. इस कमेटी के सदस्यों ने रविवार को नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें ग्रामीणों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, बच्चों को खाना खिलाने से पहले हाथ अच्छी तरह धोने, पानी गरम करके पीने की सलाह दी गयी. ऊपर टोला एवं नीचे टोला के कुआं, तालाब एवं चापाकल के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. गांव में एक सप्ताह तक मेडिकल कैंप जारी रखने का निर्णय लिया गया. कै-दस्त होने पर तत्काल इसकी सूचना चिकित्सक को देने का निर्देश दिया गया है.जिला परिषद अध्यक्ष ने बच्चों का हाल जाना
नोवामुंडी. नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में इलाजरत नयागांव ओड़िया प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों का हाल जानने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन पहुंचीं. उन्होंने बच्चों से कुशलक्षेम जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया पंचायत के नयागांव ओड़िया स्कूल के बच्चे मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गये थे. जिसके बाद उन्हें नोवामुंडी, जगन्नाथपुर और चंपुआ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 11 बच्चे नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में भर्ती हैं. इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति अभी बेहतर है. एक बच्ची आयुषी गोप की मौत जगन्नाथपुर में इलाज के क्रम में हो गयी थी. लक्ष्मी सुरीन ने कहा कि जेटेया नयागांव स्कूल के बच्चे मिड डे मील खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये थे. यह जिला में पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई स्कूलों में बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. ऐसी घटना न घटे, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को अलर्ट रहना चाहिए. जांच रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन